मंडला @ पत्रिका. माहिष्मति एसोसिएशन साउंड ग्रुप के तत्वावधान में जिले के साउंड सचालकों ने साउंड सिस्टम पर लगाए प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। साउंड संचालकों ने बंजर चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और राज्यपाल के नाम अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। अभिषेक अग्निहोत