हाथी अर्जुन की मौत की जांच करने हासन पहुंची टीम

2023-12-22 30

हाथी अर्जुन की मौत की जांच के लिए सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ ) अजय मिश्रा की अध्यक्षता में गठित समिति ने गुरुवार को हासन का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी एकत्र की। टीम ने सकलेशपुर में दब्बलिकट्टे वन क्षेत्र का दौरा किया, जहां हाथी को दफनाया गया

Videos similaires