Market income decreased by 33 percent
2023-12-22
3
छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी कुसमेली में इस वर्ष की आवक पिछले वर्ष की अपेक्षा 13.99 फीसद कम रही। इसके साथ ही आय भी 33 फीसद कम दर्ज की गई। कम आवक का कारण इस वर्ष देरी से आई मक्का की फसल और कम आय का कारण मंडी शुल्क में आधा फीसद कमी को बताया जा रहा है।