Israel-Hamas War : IDF ने गाजा सिटी में एक और सुरंग नेटवर्क का खुलासा किया, Palestine के चौराहे के पास सुरंग मिली, ये सुरंग 54 मीटर लंबी थी, इस सुरंग के अंदर पूरा अपार्टमेंट मौजूद था, हमास के कमांडर इस सुरंग का इस्तेमाल करते थे, सुरंग के अंदर किचन और दफ्तर भी था.