दौड़ के साथ शुरू हुआ टोंक महोत्सव, सेमिनार में रखे विचार
2023-12-20
11
टोंक शहर में अब तक स्थाना दिवस का आयोजन अलग-अलग होता रहा है। लेकिन इस बार एक साथ मनाया जाता रहा है। इसमें टोंक महोत्सव समिति तथा अंजुमन खानदाने अमीरिया और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।