Parliament Breaking : संसद में आपराधिक कानूनों पर अमित शाह का जवाब

2023-12-20 29

Parliament Breaking : संसद में आपराधिक कानूनों पर गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया, अमित शाह ने कहा, देश के खिलाफ बोलना गुनाह होगा, मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा होगी, PM का शांति और स्थिरता पर जोर. साथ ही गृहमंत्री ने आगे कहा, अंग्रेजों के बनाए गए कानून का संपूर्ण सफाया होगा.