Shrenu Parikh Haldi Ceremony: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख खबरों में बनी हैं. वो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. श्रेनु की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की तस्वीरें चर्चा में बनी हैं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज श्रेनु की दोस्त और एक्ट्रेस मानसी ने शेयर की हैं. फोटोज में श्रेनु बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. वो स्वैग से स्कूटर पर एंट्री लेती दिखीं. स्कूटर पर उनके साथ मंगेतर अक्षय म्हात्रे भी हैं. बता दें कि श्रेनु ने अपनी हल्दी में ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की. इसकी साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी मैच की. श्रेनु ने पेशवी नथ और लेयर्ड हेडबैंड से अपने लुक को कंप्लीट किया. श्रेनु ने मैचिंग शेड्स भी लगाए थे. श्रेनु का पूरा लुक बेहद गॉर्जियस है. शादी का ग्लो श्रेनु के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है. वहीं उनके मंगेतर अक्षय म्हात्रे भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे.
Shrenu Parikh Haldi Ceremony: Ishqbaaz fame actress Shrenu Parekh is in the news. She is going to get married soon. Shrenu's pre-wedding festivities have started. The pictures of the actress from Mehndi to Haldi ceremony are in discussion. Photos of the Haldi ceremony have been shared by Shrenu's friend and actress Mansi. Shrenu is looking very gorgeous in the photos. She was seen entering on a scooter with swag. Fiance Akshay Mhatre is also with her on the scooter.
#ShrenuParikhHaldiCeremony
~HT.178~PR.111~