Tamil Nadu Flood : Tamil Nadu में सैलाब ने 150 साल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है, भारी बारिश के बाद आए सैलाब से 40 लाख लोग प्रभावित हुए है, हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लोग सैलाब से बचने के लिए घरों की छतों में आश्रय लेने पर मजबूर है, अकेले में थूथुकुडी में 24 घंटे में 932 मिलीमीटर बारिश हुई है.