निखर रहा स्वरूप...सुरंग के नजदीक तैयार हो रहा सेल्फी पॉइंट
2023-12-19 275
नगर निगम हैरिटेज की ओर से घाट की गुनी सुरंग के निकट सेल्फी पॉइंट एवं वर्टिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। यहां आस-पास खूबसूरत व हरी-भरी पहाडिय़ों भी हैं। ऐसे में इधर से गुजरने वाले वाहन चालक ही नहीं अन्य लोग भी यहां सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।