Malaika Arora Red Saree में Specially Abled Male Fan Waist Hold पर Bouncer Reaction, Public Angry..

2023-12-19 194

अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जानेवाली मलाइका अरोड़ा जब भी कैमरे के सामने आती हैं सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। मलाइका का एक नया वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। दरअसल इस वीडियो में मलाइका के एक आम फैन के साथ कैमरे के सामने पोज़ देती दिख रही हैं जो दिव्यांग है। दरअसल पोज़ के दौरान इस लड़के ने मलाइका की कमर पर अपना हाथ रख दिया है, जिसे लेकर कॉमेंटबाजों ने ढेर सारी बातें कह दी हैं।इसी दौरान दिव्यांग फैन ने मलाइका अरोड़ा की कमर पर हाथ रखा जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, मलाइका भी यहां काफी प्यार के साथ उस फैन के साथ फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं। वैसे, फैन को इतना क्लोज देखकर वहां खड़े बाउंसर्स जरूर चौकन्ने होते दिख रहे हैं और एक सिक्यॉरिटी स्टाफ उनकी तरफ तेजी से दौड़ता दिख रहा और उस फैन का हाथ मलाइका की कमर से हटाता है।

Malaika Arora, known for her glamorous style, always makes headlines whenever she comes in front of the camera. A new video of Malaika has surfaced which has caught everyone's attention. Actually, in this video, Malaika is seen posing in front of the camera with a common fan who is disabled. Actually, during the pose, this boy has placed his hand on Malaika's waist, about which the commentators have said a lot of things.

#MalaikaAroraFanHoldWaistBouncerReaction
~HT.97~PR.111~