बिजली चोरी प्रकरण के डिजिटल पंचनामे बनेंगे, एप पर ही हो जाएंगे हस्ताक्षर
2023-12-18
19
भोपाल. भोपाल में बिजली चोरी पकडऩे सघन चेकिंग अभियान शुरू होगा। इसमें इसबार खास ये हैं कि बिजली चोरों के डिजिटल पंचनामे बनाए जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने विशेष मोबाइल एप तैयार कराया है।