कस्बे से देईखेडा जाने वाली सड़क के पास बावड़ी स्थित है। यह दशकों पहले गांव के लोगों की प्यास बुझाती थी, लेकिन आज के बदलते दौर में इनकी महत्ता कम हो गई है।