Vivah Panchami 2023: Shri Ram Sita Age Difference, किस उम्र में हुआ था श्रीराम - माता सीता विवाह

2023-12-17 212

How old were Lord Ram and Mata Sita : भगवान राम और माता सीता हजारों करोड़ों लोगों के आराध्य देवी-देवता हैं. दोनों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए भी एक मिसाल है. रामायण का हर किरदार भारत के लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. भगवान राम को लेकर हमारे यहां कई प्रकार के दंत कथाएं और मिथक बनाए गए हैं. राम इतने प्रासंगिक हैं कि बच्चा-बच्चा भी उनके पराक्रम से परिचित है. हम सभी ने अपने घर में रामायण देखी है. मगर आज भी भगवान राम और माता सीता को लेकर कई सवाल हमारे मन में आते हैं. उन्हीं में से एक सवाल है कि जब माता सीता और भगवान राम की शादी हुई थी, तब दोनों की उम्र कितनी थी. वीडियो में जानें किस उम्र में हुआ था श्रीराम - माता सीता विवाह, उम्र में अंतर कितना है ?

How old were Lord Ram and Mata Sita :Lord Ram and Mata Sita are the worshipable deities of thousands and crores of people. The lives of both are an example for today's generation as well. Every character of Ramayana is settled in the hearts and minds of the people of India. Many types of legends and myths have been created in our country regarding Lord Ram. Ram is so relevant that even children are aware of his bravery. We all have seen Ramayana in our house. But even today many questions come to our mind regarding Lord Ram and Mother Sita. One of those questions is that when Mother Sita and Lord Ram got married, what was the age of both of them.

#RamSitaAgeDifference

~PR.111~ED.278~