Super Sixer : चीनी लहसून की जांच की मांग उठी

2023-12-16 59

Super Sixer : चीनी लहसून की जांच की मांग उठी, दरअसल, America ने चीनी लहसून पर गंभीर आरोप लगाए, इस आरोप के बाद भारत के बाजारों में भी चीनी लहसून गायब होने लगे, चीनी लहसून पर आरोप लगने का मुख्य कारण ये है कि इसकी सिंचाई में सीवेज के गंदे पानी का इस्तेमाल होता है.