बगरू विधायक वर्मा ने प्रतापनगर में किया बैंक की शाखा का उद्घाटन

2023-12-16 148

आज प्रतापनगर कुम्भा मार्ग, सेक्टर-16 मे एक निजी बैंक की नई शाखा का उदघाटन बगरू से विधायक डॉ कैलाश वर्मा ने किया गया। साथ में स्थानीय पार्षद विनोद शर्मा भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि यह प्रतापनगर की देवतारूपी जनता के लिए अच्छी सौगात साबित होगी।