सर्दी की छुटि्टयों से पहले ट्रेनें फुल, टिकट के लिए मारामारी

2023-12-16 240

कोटा. सर्दियों की छुटि्टयाें से पहले कोटा होकर हिल स्टेशनों व पर्यटन स्थलों जाने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गए हैं। कई ट्रेनों में तो नो रूम की िस्थति बन गई हैं। सबसे अधिक रिजर्वेशन 23 दिसम्बर से 2 जनवरी तक है।