Israel-Hamas War : वेस्ट बैंक के जेनिन में इजरायली सेना ने बड़ा हमला किया है, IDF ने हमास के कई ठिकानो को तबाह कर दिया, आतंकियों के ठिकानों से IDF ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है, 60 फिलिस्तिनियों को इजरायली सैनिकों ने गिरफ्तार किया है, जेनिन में IDF ने 60 घंटें के ऑपरेशन को खत्म किया.