दिल्ली-सरायरोहिल्ला ट्रेन की चपेट में आने से चरवाहे सहित 15 भेड़ों की मौत

2023-12-14 68

जैतसर (अनूपगढ़). स्थानीय रेलवे स्टेशन से सरूपसर रेलवे जंक्शन के बीच रेलवे के आउटर सिग्नल के पास गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर से बीकानेर जा रही दिल्ली-सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक चरवाहे सहित करीब 15 भेड़ों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद रेलगाड़ी कर