Lakh Take Ki Baat : मिशन गाजा में Israel कर रहा गूंगे बम का इस्तेमाल कर रही है, इस गूंगे बम ने गाजा में बड़ी तबाही मचाई है, उत्तर गाजा के बाद दक्षिण गाजा में IDF इस बम का इस्तेमाल कर रही है, आम लोगों भी गूंगे बम का शिकार हो रहे है, इस बम पर किसी का कंट्रोल नहीं होता.