Super Sixer : संसद सुरक्षा में चूक मामले का छठा आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

2023-12-14 58

Super Sixer : संसद सुरक्षा में चूक मामले का छठा आरोपी ललित झा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, ललित झा हमले में शामिल चारों आरोपियों के मोबाइल लेकर फरार है, जिसकी तलाश में Delhi पुलिस की छापेमारी जारी है, बता दें कि, Bihar के दरभंगा का रहने वाला ललित झा West Bengal के NGO से जुड़ा था, अपने NGO पार्टनर को भेजा था हंगामे का वीडियो.