छात्रावास, कारागार व अस्पतालों की स्थिति की सौंपेंगे रिपोर्ट
2023-12-14 9
राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य एस.के. वंटिगोडी ने कहा कि पिछले दो दिन से वे धारवाड़ तथा बागलकोट जिलों का दौरा कर धारवाड़ के विभिन्न छात्रावास, कारागार तथा जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की स्थिति की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।