कोटा. अकेलगढ़ परिसर स्थित कॉलोनी के बाशिन्दे जंगली माहौल में रहने को मजबूर हैं। परिसर में पैंथर, भालू व अन्य वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है। इसके बावजूद जलदाय विभाग की ओर से कॉलोनीवासियों की सुरक्षा के कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं। घने पेड़ व झाडियों से कॉलोनी घिर