Lakh Take Ki Baat : 22 साल बाद फिर संसद की सुरक्षा में सेंध

2023-12-13 27

Lakh Take Ki Baat : 22 साल बाद फिर संसद की सुरक्षा में सेंध लगी, संसद में कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलेरी से दो लोग सदन में कूद गए, जिसके बाद सदन में अफरा-तफरी मच गई, सांसदों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया, वही दूसरी तरफ संसद के बाहर दो लोगों ने स्मोक स्टिक फेंक कर नारे लगाना शुरू कर दिया.