Lok Sabha Security Breach: संसद (Parliament) के लोकसभा (Lok Sabha) में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही (Parliament Winter Season) चल रही थी। तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे लोकसभा में हड़कंप मच गया। बेहद कड़ी सुरक्षा वाले संसद में दर्शक दीर्घा (Parliament Audience Gallery) से दो लोग अचानक सदन में उस जगह पर कूद पड़े, जहां देश के अलग-अलग राज्यों से आए सांसद (Sansad) इस कार्यवाही में शिरकत के लिए पहुंचे हुए थे। वहीं संसद के बाहर से भी एक लड़की और लड़के और ऐसा ही कुछ करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई लड़की का नाम नीलम बताया जा रहा है, इसे संसद के बाहर नारे लगाते हुए और कलर स्मोक चलाते हुए पकड़ा गया है। इसने ऐसा क्यों किया, इसे लेकर इसके भाई और मां ने भी कई बातें बताई हैं।
#ParliamentSecurity #ParliamentSecurityBreach #SagarSharma #Manoranjan #Neelam #NeelamKaur #Amol #SecurityBreachInLokSabha #LokSabhaSecurityBreach #IndianParliamentSecurity #LokSabhaSecretary #ParliamentWinterSeason #PeopleEnteredInParliament #WhatHappenedInParliament #ParliamentLiveUpdate #LokSabha #Parliament #oneindiahindi
Parliament Security Breach, Sagar Sharma, Manoranjan, Neelam Kaur, Amol, Security Breach in Lok Sabha, Lok Sabha Security Breach, Indian Parliament Security, Lok Sabha Secretary, Parliament Winter Season, People Entered in Parliament, Parliament News, Lok Sabha News, What Happened in Parliament, Parliament Update, Latest News, पार्लियामेंट सिक्योरिटी ब्रीच, लोकसभा, संसद में दो लोग घुसे, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~PR.84~ED.108~HT.98~