Super Sixer : संसद सुरक्षा चूक मामले का आरोपी सागर शर्मा Lucknow का रहने वाला है, ई-रिक्शा चलाता है आरोपी सागर शर्मा, तीन महीने से ई-रिक्शा चला रहा था सागर, अपने पिता से ये कह कर निकला कि वो Delhi जा रहा है, बता दें कि, संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, संसद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, इन पांच आरोपियों ने संसद में व्याधान पैदा करने की कोशिश की.