Parliament Security Breach : लोकसभा स्पीकर ने बड़ा आदेश दिया, स्पीकर ने सांसदों के PA के पास रद्द करने का आदेश दिया है, पूर्व सांसदों के PA के पास भी अगले आदेश तक रद्द रहेंगे, संसद की सुरक्षा में बाद है ये फैसला लिया गया है, बता दें कि, संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, संसद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, इन चार आरोपियों ने संसद में व्याधान पैदा करने की कोशिश की.