बैंक शाखा भवन का प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, हादसा टला-video

2023-12-12 10

शहर की मुख्य सड़क पर स्थित दी बूंदी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा कापरेन के भवन की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से कुछ देर के लिए हडक़ंप मच गया। गनीमत रही की प्लास्टर गिरने के दौरान कोई उस जगह खड़ा नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।