Article 370 Verdict: 370 पर Muslim Countries से क्या गिड़गिड़ाया Pakistan?| Jammu Kashmir | वनइंडिया

2023-12-12 27

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आर्टिकल 370 (Article 370) को हरी झंडी मिलने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) का चेहरा मुरझाता नजर आ रहा है. वजह ये है कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को लेकर वो जिस डर्टी पॉलिटिक्स (Dirty Politics) को अंजाम दिया करता था उसपर अब नकेल कस जाएगी. इसी बात को भांपते हुए पाक बौखला गया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय (Pakistan Foreign Ministry) के गलियारों में ये बौखलाहट देखी गई. जब पाकिस्तान के केयर टेकर विदेश मंत्री (Caretaker Foreign Minister) अब्बास जिलानी (Abbas Jilani) का इस बारे में बयान आया. जिलानी ने कहा कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (Supreme Court of India) के इस फैसले को खारिज करता है. साथ ही जिलानी ने ये भी संकेत दिए हैं कि वो आर्टिकल 370 को लेकर इस्लामिक प्लान (islamic plan) बना चुका है. यानि वो इस मामले में मुस्लिम देशों (muslim countries) को एकजुट करने की तैयारी करने लगा है. तो क्या अब पाकिस्तान की हालत आर्टिकल 370 के मुद्दे पर गिड़गिड़ाने वाली हो गई है. जिसके लिए वो मुस्लिम देशों के पास अपना रोना रोने वाला है.

Article 370 Verdict, Supreme Court of India, Pakistan on Article 370, DY Chandrachud, Pakistan on Supreme Court Verdict, Muslim Countries on Article 370, Pakistan Vs India on Article 370, Supreme Court, CJI DY Chandrachud, CJI, CJI Chandrachud, Pakistan PM Shehbaz Sharif, Pakistan Forign Ministry on SC Desition, India Vs Pakistan, what is article 370,article 370 news,article 370 removal,आर्टिकल 370,पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर धारा,oneindia hindi news

#Article370Verdict #SupremeCourtofIndia #PakistanonArticle 370 #DYChandrachud #PakistanonSupremeCourtVerdict #MuslimCountriesonArticle370 #PakistanVsIndiaonArticle370 #SupremeCourt #CJIDYChandrachud #CJI #CJIChandrachud #PakistanPMShehbazSharif #PakistanForignMinistryonSCDesition #IndiaVsPakistan #whatisarticle370 #article370news #article370removal
~HT.97~PR.87~ED.105~

Videos similaires