50 अधिकारी, 40 मशीनें...कांग्रेस MP धीरज साहू से बरामद कैश गिनने का काम जारी

2023-12-11 74

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से बरामद कैश आयकर विभाग के अधिकारियों के दिसंबर की ठंड में भी पसीने छुटा रहा है। आयकर विभाग की टीम बडी संख्या में बरामद की गिनती रविवार तक पूरी करने की कोशिश कर रही है। नोटों की गिनती तेजी से करने के लिए कई मशीनें और अधिकारियों की टीम को लगाया गया है।


~HT.95~

Videos similaires