Guide : गाजा में इजरायली सेना का हमास पर ग्राउंड के साथ हवाई हमले भी जारी है, इस जंग में हमास को बड़ा नुकसान हुआ, हमास के 50 फीसदी बटालियन के कमांडर मारे जा चुके है, 24 घंटे में हमास के 450 ठिकाने तबाह हो चुके है, वही इस एक्शन से हमास के कई मददगार सरेंडर करने को मजबूर हो गए है