त्रिकोणीय मुकाबले में 16 वोटों से चुनाव जीते अताउलहक नूरी

2023-12-08 51

अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुए मतदान में एडवोकेट अताउलहक नूरी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी को16 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजूलाल जाटव व महासचिव पद पर कर्मेेंद्र चतुर्वेदी निर्वाचित हुए हैं।

Videos similaires