Super Sixer : साउथ पर साइक्लोन मिचौंग सितम ढा रही है, Andhra Pradesh के तट से तूफान मिचौंग टकरा चुका है, जिसके बाद Andhra Pradesh के बपाटला में तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है, तूफान के कारण अब तक करीब 1 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए, Chennai समेत चार जिलों के स्कूल बंद हुए.