Debate Live : PM मोदी की रणनीति के आगे विपक्ष फेल?

2023-12-05 2

Debate Live : लोकसभा चुनाव से पहले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP की जीत ने ना सिर्फ BJP का दबदबा बढ़ गया है, बल्कि PM मोदी का कद पार्टी के भीतर और बाहर और बड़ा हो गया है, BJP की इस जीत ने विपक्ष में जैसे फूट डाल दी है, अब सवाल ये उठता है कि, PM मोदी की रणनीति के आगे विपक्ष हो गया फेल?