Super Sixer : हमास के ठिकानों पर IDF की बमबारी

2023-12-04 2

Super Sixer : हमास के ठिकानों पर IDF ने भीषण बमबारी की, दक्षिण गाजा में हमास और IDF के बीच आमने-सामने की लड़ाई शुरू हुई, IDF ने हमास के सैनिकों गोदामों समेत करीब 200 ठिकानों को तबाह कर दिया है, दरअसल हमास के आतंकियों ने गाजा के स्कूलों को अपना अड्डा बनाया था, इन्ही ठिकानों टारगेट कर IDF अटैक कर रही है.