MP Election Result 2023: Shivraj Singh क्या CM नहीं बनाए जाएंगे, रेस मे कौन ? | BJP | वनइंडिया हिंदी

2023-12-04 4

Madhya Pradesh Election Result 2023: हाथों में चुनाव आयोग से मिला बीजेपी (BJP) की जीत (BJP Win MP Election) का सर्टिफिकेट थामें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (MP CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 230 सीटों में से 163 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर, शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपना राजनीतिक कौशल और मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) में अपनी ज़बरदस्त पकड़ को साबित कर दिखाया है। इस जीत के बाद उन्होंने डंके की चोट पर कहा, कि जो कहा वो साबित भी किया। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में लड़े गए इस चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का शानदार जीत का श्रेय शिवराजद सिंह (Shivraj Singh) को ही दिया जा रहा है। हालांकि शिष्टाचार में वे इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को इसका श्रेय दे रहे हैं। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि चुनाव से पहले राज्य में शुरु की गई लाडली स्कीम्स (Ladli Schemes), शिवराज की चुनावी रणनीति में जादूई असर दिखा गया। मध्य प्रदेश में बीजेपी (MP BJP) की दमदार वापसी हो चुकी है। लिहाज़ा अब इंतज़ार मुख्यमंत्री पद (MP CM Post) को लेकर नाम की घोषणा का है। कहा जा रहा है कि इस पद के लिए शिवराज सिंह चौहान ही इस बार भी बीजेपी आलाकमान (BJP High Command) की पहली पसंद होंगे। हालांकि औपचारिक एलान में अभी कुछ वक्त है, साथ ही एक और तरह की चर्चा ये ज़ोर पकड़ती दिख रही है, कि पार्टी आलाकमान शिवराज सिंह के अलावा भी कुछ नामों पर विचार कर सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कई दिग्गजों को केंद्र से भी विधानसभा के चुनाव में लॉन्च कर दिया था। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) प्रहलाद पटेल (Prahlad Pate) और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के नाम भी शामिल हैं। (MP Election Result) (BJP Win In MP) (BJP Win MP Election)


Election Result 2023, Assembly Election Result 2023, MP Election Result 2023, Madhya Pradesh Election Result 2023, Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Statement, Shivraj Singh on BJP Victory, Shivraj Singh on PM Modi, Shivraj Singh on MP Election Result, MP Election Result News, Election Result News, Vote Counting, MP Vote Counting, EC, Election Commission, MP News, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़


#ElectionResult2023 #AssemblyElectionResult2023 #MPelectionResult2023 #MadhyaPradeshElectionResult2023 #ShivrajSinghChouhan #ShivrajSinghStatement #ShivrajSinghOnBJPvictory #ShivrajSinghOnPMmodi #ShivrajSinghOnMPelectionResult #BJP #BJPcelebrations #MPelectionResult #ElectionResult #AssemblyElectionResult #VoteCounting #MPvoteCounting #MPvoteCountingUpdate #EC #ElectionCommission #oneindiahindi
~HT.178~PR.84~ED.104~GR.124~