करंट से हुई किशोर की मौत: परिजनों का हंगामा, ग्रामीणों के साथ किया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन
2023-12-04 21
जालौन जनपद के कालपी के सरसेला गाँव में एक किशोर को विद्युत करंट से गंभीर रूप से घायल होने के बाद, परिजन और ग्रामीण ने मिलकर उपकेंद्र पर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में परिजन और ग्रामीण ने उपकेंद्र का घेराव किया और प्रदर्शन किया।