वीडियो जानकारी: 26.10.23, गीता समागम
प्रसंग:
~ कैसे बढ़ाया जा सकता है नारी सशक्तिकरण का स्तर ताकि महिलाएं समाज में अपने पूरे पोटेंशियल का उपयोग कर सकें?
~ कैसे रोका जा सकता है बाल विवाह और जल्दी उम्र में शादी को, ताकि युवा विकास में बाधा ना आए?
~ कौन-कौन से सामाजिक प्रणालियों और सोच के पैटर्न हैं, जो नारी सशक्तिकरण को रोक रहे हैं?
~ समाज में दबाव कैसे कम किया जा सकता है ताकि व्यक्तियों को उचित निर्णय लेने का स्वतंत्रता मिले?
~ शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से समाज को कैसे संवेदनशील बनाया जा सकता है ताकि यह समस्याएं उठाई जा सकें और समृद्धि की दिशा में काम किया जा सके?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~