अलवर की तिजारा विधानसभा से जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ जैसे बाबू शोभा राम कॉलेज मतगणना स्थल से समर्थको के साथ बाहर निकले तो चाय विक्रेता ने महंत को कुल्लड़ में चाय पिलाई तो बालक नाथ ने ऐसे ली चाय की चुस्की और समर्थको के साथ आगे बढ़े।