देखो... 110 साल पुरानी मिनी ट्रेन का बदला जा रहा लुक
2023-12-01
28
मैत्रीबाग में दौडऩे वाली इंग्लैंड में बनी 110 साल पुरानी मिनी ट्रेन का लुक बदला जा रहा है। इसके डिब्बे में बैठने के लिए लकड़ी की चेयर लगी थी, उसे भी बदल दिया गया है। दो के जगह अब तीन डिब्बों को लेकर बच्चों की यह मिनी ट्रेन दौड़ेगी।