अज्ञात चोर महिला का सूटकेस लेकर हुआ फरार, सीसीटीवी में हुआ कैद

2023-12-01 37

कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित नयापुरा बस स्टैण्ड पर रोडवेज बस में बैठी महिला यात्री का सूटकेस चोरी हो गया। सूटकेश में 100 तोला सोना सहित चांदी के वर्क की महंगी पोशाक (4 जोड़ी) व अन्य सामान थे। चोर सूटकेश ले जाते सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।