गोवंश सामने आने से हाइवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली,चार जनों सहित एक बालक घायल-video
2023-11-30 14
मेगा हाइवे कापरेन लाखेरी रोड पर गुरुवार शाम अचानक गाय के सामने आने से लाखेरी की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर में सवार दो पुरुष एवं दो महिलाओं सहित एक बालक घायल हो गए।