मेट्रो ट्रेन...चुनौती...छह माह में तीन स्टेशन बनाना, एम्स के पास का स्टेशन तैयार
2023-11-30 30
भोपाल. मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत एम्स के पास स्टेशन का काम तेजी से हो रहा है। इसे अगले चार से पांच माह में तैयार करना है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पांच साल में भी तैयार नहीं हो पाया। अब भी आमजन को मेट्रो में सवारी करने छह माह का समय दिया गया है।