Gold की कीमत ने वायदा बाजार में दो हफ्तों में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. खास बात तो ये है देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम पहली बार 62 हजार रुपए के पार चले गए हैं. करीब दो हफ्तों पहले गोल्ड 61,914 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. तो क्या कुछ कारण है Gold Prices बढ़ने का और क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए. चलिए जानते हैं.
#gold #goldpricetoday #goldprice
~PR.147~ED.148~HT.99~