दिग्गज निवेशक, अरबपति दानवीर और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) को अर्श से फर्श पर ले जाने में वॉरेन बफेट (Warren Buffet) का साथ देने वाले चार्ल्स 'चार्ली' मंगर (Charles Munger) का 99 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगर की गहरी जानकारी और बिना लाग-लपेट के बोलने की आदत उनके वन लाइनर्स में दिखती थी, जो काफी पॉपुलर हुए.