यह झील दस दिन में हो गई इतनी खाली, चहुंओर हो गया पानी-पानी
2023-11-29 4
राजसमंद. राजसमंद झील की बायीं नहर से पानी की निकासी जारी है, जबकि दायीं नहर को बारिश के बाद से बंद कर दिया गया है। पिछले दस दिनों में झील से करीब 1.30 फीट पानी की निकासी हो चुकी है। वर्तमान में झील का जलस्तर 28.50 के करीब पहुंच गया है।