मोबाइल फोन पर कोई मैसेज नहीं मिला, ओटीपी नहीं पूछा गया इसके बावजूद कुंदगोल तालुक के यरिनारायणपुर गांव की एक महिला, मल्लव्वा अशोक मुल्लहल्ली के केवीजी बैंक खाते में स्थित 64,000 रुपए उन्हें बताए बिना ऑनलाइन स्थानांतरित (ट्रांसफर) हुए हैं।