Super Sixer : CM पुष्कर सिंह धामी टनल से आए बाहर

2023-11-28 28

Super Sixer : CM पुष्कर सिंह धामी टनल से बाहर आए, 3 घंटे तक टनल में रहे CM धामी, हालांकि जब से ये ऑपरेशन शुरू हुआ है CM धामी लगातार संपर्क में रहे है, बता दें कि, टनल से निकलने के बाद मजदूरों का मेडिकल जांच होगा, टनल के बाहर कई एंबुलेंस तैनात किए गए है.