मालधारी समाज में भारी आक्रोश एएमसी कार्यालय पहुंच किया घेराव
2023-11-28 51
AMC office: आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर मालधारी समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। माल धारकों ने की लाइसेंस नियमों में ढील देने की मांग। इसे लेकर वे बड़ी संख्या में मालधारी समाज के लोगों ने एएमसी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।