Molestation of girl students in Unnao: स्कूल टीचर ने 18 छात्राओं से छेड़छाड़ की, पॉक्सो समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

2023-11-27 4

#unnao #unnaonews #girl #students #teacher #molestation #girlpower #womanpower #school #schoollife #schooldays #schooltime #thexindia @muzaffarnagarpost #teacherandstudentvideo #unnaocrime

कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे है। दिए गए प्रार्थना पत्र पर रसोईया ने बताया कि विद्यालय का प्रधानाध्यापक मेरे और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। हिम्मत जुटाकर रसोईया ने मामले की जानकारी दी उसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।