कस्बे में एक करोड़ खर्च होंगे विकास कार्यों पर, पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

2023-11-26 1

कस्बे में एक करोड़ रुपए विकास कार्य कराने पर खर्च होंगे। पालिका बोर्ड की शनिवार को संपन्न हुई बैठक में इन कामों को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा सर्दियों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी क्रय करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है।
नगरपालिका कोंच की बोर्ड बैठक शनिवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें पंच शाला गृहकर पुनः निर्धारण करने समेत एक करोड़ के विभिन्न प्रस्तावों पर सभासदों ने विचार किया और सहमति प्रदान की। सभासदों की आमसहमति से नगर के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी ने सहमति जताई कि प्रत्येक माह बोर्ड बैठक बुलाकर शासन से आने वाली विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए। बोर्ड बैठक में ईओ पवन किशोर मौर्या सहित सभी 25 वार्ड सभासद मौजूद रहे। मीटिंग की कार्रवाई का संचालन विजय अवस्थी ने किया। बैठक में सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Videos similaires